On 22nd September 2024, the people of Rajghat, Gorakhpur, UP, India, united to establish the "Jal Vikaas Samiti." Our aim is to prevent unwanted waste being thrown into the rivers in the name of religion, raise awareness about proper care, and promote their development, repair, and cleanliness.
जल विकास समिति का उद्देश्य है सबको साफ स्वच्छ सुंदर जल उपलब्ध हो चाहे सरकार द्वारा या समिति द्वारा या स्वयं द्वारा मिले लेकिन मिले जल विकास समिति भविष्य में नगर या ग्राम पंचायत में सबको साफ सुंदर स्वच्छ जल मिलने हेतु water plant लगने हेतु प्रतिबद्ध है जल विकास समिति सरकार और उसके कार्यालय के अधिकारी को साफ सुंदर स्वच्छ जल मिले|
कैसे इस पर आवश्यक सूचना भी देने और कार्य में सहयोग देने का प्रयास करेंगे सभी सदस्य पदाधिकारी और नागरिक से अनुरोध है कि जल जिनको उपलब्ध नहीं है उनके लिए जल विकास समिति को सभी जल प्रेमी द्वारा कुछ आर्थिक सहयोग किया जाए जिससे जल विकास समिति आगे बढ़ जाए अगर हमारा कार्य लोक हित करी है तो ईश्वर मेरी मदद करे|
1. जल संसाधनों का सर्वेक्षण और मूल्यांकन करना।
2. जल विकास परियोजनाओं की योजना बनाना और उनका कार्यान्वयन करना।
3. जल संबंधी मुद्दों पर चर्चा करना और समाधान खोजना।
4. जल विकास के लिए समुदाय की भागीदारी और जागरूकता बढ़ाना।
5. जल संसाधनों का संरक्षण और प्रबंधन करना.
1. जल संसाधनों का संरक्षण और प्रबंधन करना।
2. जल विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देना।
3. जल संबंधी मुद्दों का समाधान करना।
4. जल विकास के लिए समुदाय की भागीदारी और जागरूकता बढ़ाना।
5. जल संसाधनों का स्थायी उपयोग सुनिश्चित करना.
1. जल संसाधनों का संरक्षण और प्रबंधन करने में मदद करती है।
2. जल विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देती है।
3. जल संबंधी मुद्दों का समाधान करने में मदद करती है।
4. जल विकास के लिए समुदाय की भागीदारी और जागरूकता बढ़ाती है।
5. जल संसाधनों का स्थायी उपयोग सुनिश्चित करने में मदद करती है।
जल विकास समिति की स्थापना का उद्देश्य है कि 1947से 75 वर्ष बाद आजाद देश होने के बाद भी शहर और शहर से सटे गांव में पीने हेतु साफ जल भारत वासी हेतु उपलब्ध नहीं हो पाया हैlदशा ये है कि शहर में नाली नाला से सटे प्लास्टिक के पाइप से नागरिक को पेय जल दिया जा रहा है और शहर से सटे गांव में पेय जल आसमान के भरोसे है l जल विकास समिति एक स्वतंत्र गैर सरकारी राजनीतिक समिति है जो भारतीय नागरिक के पेय जल हेतु प्रचार प्रसार के लिए आप के सामने है l आप को अपना मूल्य पता है जीवन अमूल्य है लेकिन अगर आपको पीने हेतु खराब जल मिला तो दूषित पानी से पेट में इन्फेक्शन और खून में लड़ाकू कीटाणु कमजोर हो जाते हैं और अगर पेट में इन्फेक्शन और खून की खराबी से कोई अप्रिय घटना हो गई तो परिवार का क्या होगा l इस लिए आपको पीने हेतु साफ सुंदर स्वच्छ जल मिले l इसके लिए जल विकास समिति प्रतिबद्ध है जल विकास समिति एक स्व वित्त पोषित समिति है l आपसी सहयोग और सम्मति से जल विकास समिति साफ सुंदर स्वच्छ जल जन जागरण में सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करें और साफ सुंदर स्वच्छ जल का प्रचार प्रसार कर सके इसके लिए आप अपने मूल्य अनुसार धन डोनेट करने की कोशिश करें जिससे जल विकास समिति आपकी आवाज को नगर निगम और सरकार तक पहुंचने का काम करेगा अगर जल विकास समिति का कार्य लोक कल्याण में है तब ईश्वर मदद क
कृपया आप से अनुरोध है उपरोक्त खाते में 5,10,50,100,2000,या जो भी सम्मान जनक आपके अनुसार राशि हो
गूगल पे फोन पे नेट बैंकिंग द्वारा भेजने की कृपा करे
जिससे जहां जल की व्यवस्था ना हो
उस जगह या गांव में पीने योग्य जल हेतु एक हैंड पंप सार्वजनिक जमीन पर गढ़वा दिया जाए
"I often walked by the river for fresh air and inspiration in life. But I noticed people throwing old pictures of gods, used clothes, ashes from rituals, and even dead animals into the river, making it dirty. This deeply troubled me, as rivers are like our mothers, deserving of our utmost respect.
To address this issue, I decided to establish the River Development Samiti. Our mission is to raise awareness among people about refraining from practices that harm rivers. Together, we aim to protect, repair, and clean rivers for the benefit of all."
– Rajesh Kumar, Founder