प्रकाशनर्थ
दिनांक 23 मार्च जल विकास समिति संस्था होली मिलन समारोह का कार्यक्रम हंसूपुर कार्यालय पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री राजीव शुक्ला ने विश्व पेयजल दिवस की पूर्व संध्या पर संस्था द्वारा जल संरक्षण एवं स्वच्छ पेयजल पूर्ति कार्यों की चर्चा एवं परिचर्चा हुई।इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री कृष्णा पांडे सचिव, राजीव पांडे शिवकुमार गुप्ता ,अजय श्रीवास्तव ,यदुवंश मिश्रा ,प्रेम प्रकाश मिश्रा, शैलेंद्र वल्लभ पांडे एवं राजेश कुमार शुक्ला जी उपस्थित रहे तथाउपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडे समेत रौनक मँझवर सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति दर्ज की गई||
प्रकाशनर्थ
आज दिनांक 30/04/2025 को परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री राम चौक परशुराम मंदिर पर जल विकास समिति के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में श्री परशुराम जी के मूर्ति पर माला पहना दिया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी श्री शैलेन्द्र बल्लभ पांडे जी द्वारा भगवान परशुराम जी के त्याग तपस्या पर विचार किया गया। संस्थापक संयोजक राजेश कुमार ने जल समिति के विकास हेतु शिक्षा को भविष्य का द्वार बताया गया।तथा एक कोचिंग के बच्चों को पेन डायरी देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर राजू शाही राम मिश्रा आशुतोष तिवारी शिवम् वर्मा शिवानी वर्मा मनीषा श्रीवास्तव राघवेंद्र विस्कर्म इत्यादि उपस्थित
प्रकाशनर्थ
दिनांक 27 05 25 को बेतियाहाता हनुमान मंदिर पर शौर्य दुबे ने स्वयं लाभ हेतु बूंदी वितरण कार्यक्रम किया जिसमें जल विकास समिति के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र बल्लभ पांडे ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम बराबर होना चाहिए जिससे देश के अस्सी करोड़ राशन धारी लोग भी एक समय मुफ्त डिनर कर सके और प्रभु चिंतन करे डॉ अखिलेश दुबे ने बताया कि भविष्य में भी जल विकास समिति के साथ मिल के ऐसा फूड वितरण कार्य किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में पल्लवी दुबे कल्पना त्रिपाठी यज्ञ त्रिपाठी धैर्य दुबे श्री पवनसुत धर दुबे मनीषा सिंह मुरारी लोकेश त्रिपाठी अखिलेश्वर पांडे प्रशांत श्रीवास्तव मुरारी इत्यादि उपस्थित थे